हापुड़

अंतरराज्यीय चोर गिराहों का सरगना पुलिस मुठभेड़ में घायल

[HAPUR] एसपी दीपक भूकर की अगुवाई में अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत सोमवार की सुबह थाना धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय शातिर चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

आइए जानते हैं क्या है माजरा।

हापुड पुलिस द्वारा जनपद में क्राइम को खत्म करने हेतु लगातार पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रही है जहां आने जानें वाले संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखते हुऐ वाहनों तथा संदिग्ध अभियुक्तो की चेकिंग की जा रही है

इसी बीच सोमवार की सुबह थाना धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध अभियुक्त को स्प्लेंडर बाइक पर आता देखा तथा जब पुलिस द्वारा उसको रोकने की कोशिश की तो उसने अवैध तमंचे निकालते हुऐ पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने खुद का बचाव करते हुऐ अनन फानन में बाईक सावार का पीछा किया पुलिस द्वारा शातिर बदमाश की घेराबंदी करते हुऐ जवाबी कारवाई में गोली चलाई तो वह बाइक पर भाग रहे बदमाश के पैर में जा लगी जिससे शातिर बदमाश गोली लगने के पश्चात् बाईक से जमीन पर जा गिरा।

थाना धौलाना पुलिस ने बदमाश को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम जाकिर पुत्र दिलशाद बताया जिसके खिलाफ दिल्ली बिहार राजस्थान और जनपद हापुड़ गाजियाबाद में चोरी डकैती लूट से सम्बन्धित तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें पंजीकृत है।

पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर चोर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया शातिर बदमाश के कब्जे से तमंचा तथा जिंदा व खोखा कारतूस के अलावा एक स्पलैंडर बाईक बरामद की है जो राजधानी दिल्ली से चोरी की गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button