खास रिपोर्ट

अधूरे सपने को पूरा करना मेरा मकसद सिमरन सैफी

[खास रिपोर्ट] नारी शक्ति को एक कदम और आगे बढ़ाने की जरूरत के आधार पर अधिक सहयोग पति और घर वालो के साथ,साथ सर्व धर्म ग्रामीन एकता कमेटी के आशीर्वाद से एक महिला सिंगर कलाकार अपने हुनर एवं आवाज का जादू अपने उत्तर प्रदेश के अनेक जिले जैसे हापुड़ मेरठ, मुजफ्फरनगर गुरुग्राम हरियाणा दिल्ली आदि शहरों में अपनी आवाज को पहुंचा रही है सिमरन सैफी का बैक ग्राउंड 25 वर्ष पहले इनके माता पिता ने आठवी कलास गाँव के स्कूल से कराकर शिक्षा को बन्द कर दिया था पास में बड़ा स्कूल न होने के कारण इनकी शिक्षा बीच में ही बन्द हो गयी थी बचपन से ही सिमरन सैफी को आर्ट एव संगीत का शोक था. IMG 20231126 192654

कोई दिशा ना होने के कारण गुरु का क्षान संगीत एवं आर्ट कला को बढ़ावा नही मिल पाया जिस कारण सिमरन सैफी के सपने अधूरे रह गये समय बदला और एक अच्छे पति का साथ मिला हापुड़ जिले की गढ़ तहसील के देवली ढाना गाँव के डा०यामीन सैफी के पुत्र राहुल सैफी (सलीम) से 31/3/2002 को सिमरन सैफी की शादी हुई.IMG 20231126 192641पति का सहयोग फिर एक बार शिक्षा और कला का विश्वास मन में लेकर पति ने अपनी पत्नी कि कला से भरपूर उदाहरण दिया पहले हाई स्कूल पास की फिर इन्टर पास करने के बाद IGD बॉम्बे डिप्लोमा किया आगे अपनी पढ़ाई को बढ़ाते हुए पति के सहयोग और विश्वास के साथ चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से 4 वर्ष की फाईन आर्ट की डिग्री रेगुलर कोर्स कर रही है.अधिक मेहनत के साथ अपनी आवाज का जादू हापुड़ जिले का नाम सारे भारत वर्ष के कोने-कोने मे फैला रही है समाज सेवा के कार्य करना बहुत पसन्द है 26 जनवरी व 15 अगस्त पर विशेष कार्य के साथ गाव के हर स्कूल के बच्चों को मुफ्त तिरंगा झंण्डा फल मिष्ठान आदि का वितरण पिछले 10 वर्षों से करती आ रही है 75 वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव पिछले वर्ष बनाया था अपना आदर्श गुरु स्व0 लता मंगेशकर व मों रफी को मानती है

Show More

Related Articles

Back to top button