खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशग़ाज़ियाबादराज्य

अपना आपा खोकर मोदीनगर से हापुड़ को आने वाली बस पलटी

जनपद ग़ाज़ियाबाद। क्षेत्र के मोदीनगर से जनपद हापुड़ को आ रही रोडवेज बस अपना सन्तुलन खोकर मोदीनगर के पास पलट गई जिससे बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई बस के पलटने के तुरंत बाद ही आस पास के निवासी मार्केट वाले लोगो ने बस में सवारी कर रहे लोगो को बस से बाहर निकला बस पलटने से करीब एक दर्जन से भी ज्यादा लोगो को काफी गंभीर चोट आ गई जिन्हे उपचार हेतु पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

Show More

Related Articles

Back to top button