हापुड़

अपराध की रोकथाम पर नगर कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने की नगर चौकी प्रभारियों के साथ चर्चा

[UP] हापुड में नगर कोतवाली क्षेत्र के समस्त चौकी प्रभारियों के साथ बुधवार की देर रात्रि नगर कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने की क्राइम मीटिंग अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर लगाम लगाने के दिए दिशा निर्देश। कहा कि क्षेत्र में लगातार गश्त करें और त्वरित कार्रवाई कर आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करें।

हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने की अपराधों की समीक्षा। क्राइम मीटिंग में जिले में शांति और कानून व्यवस्था के लिए अपराध समीक्षा हुई। जिसमें सबसे पहले अवैध कच्ची शराब के निर्माण भंडारण  ढुलाई बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्यवाई किए जाने का निर्देश दिया। कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने कहा कि चोरी और लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए रात्रि गश्त व क्षेत्र में भ्रमण करने में कोताही न बरते। लंबित जनशिकायत और आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण करने के लिए सख्त निर्देश दिया।FB IMG 1668072128969बैंकों के आसपास चेकिंग करें

कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बैंकों पर विशेष सतर्कता बरतने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने पर बल दिया।उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान गतिशीलता सजगता और सतर्कता बनाये रखने के लिए विशेष निर्देश दिये।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म की करें निगरानी प्रभारी संजय पांडेय ने साम्प्रदायिक भावना भड़काने वालों असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी बातों का संज्ञान लेने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के साथ साथ डिजिटल वालेंटियर ग्रुप को अपडेट कर उनके साथ नियमित मीटिंग कर उनका सहयोग लें।FB IMG 1668072132236 16 माह से लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण के लिए सभी नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत समस्त चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया। वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैंगस्टर आदि की कार्रवाई करने के निर्देश दिया।

जांच में आम जनता से अच्छा बरताव करें

बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, एंटी रोमियो टीम द्वारा अभियान को निरंतर जारी रखने, वाहन चेकिंग के दौरान आम जनता से अच्छा बर्ताव करने के लिए निर्देश दिया। साथ ही साथ आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के लिए पैदल गश्त को और अधिक प्रभावी बनाएं।

Show More

Related Articles

Back to top button