
[बुलंदशहर] पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ नचिकेता झा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की मौजूदगी में रिजर्व पुलिस में बैठक की गई बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंग बली चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राकेश कुमार मिश्र, सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारी मौजूद रहे।
आईजी ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत “मेरी माटी मेरा देश” कैंपेन व अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था एवं ऑपरेशन कन्विक्शन के सम्बन्ध में अफसरों से रिपोर्ट ली। सभी अधिकारियों को स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में अवैध शस्त्रों / कारतूसों, शराब एवं विस्फोटक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की आकस्मिक चैकिंग कराने तथा विभिन्न आवासीय कालोनियों में किरायेदारों का अभियान चलाकर सत्यापन कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा / निर्देश दिये साथ ही संवेदनशील धार्मिक स्थलों अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठनों की सुरक्षा दृष्टिगत भी निर्देशित किया गया।
वांछित/वारंटियों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने के निर्देश शासन एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटरों, टॉप-10/जिलाबदर अपराधियों की निरंतर चैकिग / निगरानी एवं वांछित / वारंटियों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये।
साथ ही आपराधिक छवि एवं असामाजिक तत्वों को चिह्नित करते हुए 107/116 सीआरपीसी , 110 जी , गुण्डा एक्ट आदि निरोधात्मक कार्रवाई करने तथा शस्त्र सत्यापन और शस्त्र निरस्तीकरण एवं लाइसेंस धारी लोगों के शस्त्र जमा कराने व जनपद के समस्त थानों में शस्त्र रजिस्टर , चुनाव रजिस्टरों आदि अभिलेखों को पूर्ण कराने व अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
साथ ही प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के क्रम में अपराधियों को सजा दिलवाने में व्यक्तिगण रूचि लेकर प्रभावी पैरवी करने को भी निर्देशित किया गया।