खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशदुनियाराज्यहापुड़

अर्हता परीक्षा के चलते हापुड़ डीएम व एसपी मान्यवर ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया

उत्तर प्रदेश: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की लिखित परीक्षा 15 एवं 16 अक्तूबर को 4 पालियों में आयोजित की जाएगी मंगलवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवाIMG 20221015 WA0031 चयन आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की लिखित परीक्षा 15 एवं 16 अक्तूबर को 4 पालियों में आयोजित की जाएगी। शनिवार 15 अक्टूबर (PET) की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना हापुड़ नगर व थाना पिलखुवा क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केंद्रों काIMG 20221015 WA0027 हापुड़ डीएम महोदय मेधा रूपम व एसपी महोदय दीपक भूकर ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमे शिक्षा से सम्बन्धित कोIMG 20221015 WA0033 बिना किसी पक्ष के साथ परीक्षा सकुशल संपन्न कराने हेतु आदेश दिए। और साथ ही परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का भी निरक्षण किया।

Show More

Related Articles

Back to top button