
Hapur Amjad। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम अपराध पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने ग्राम नगौला के पास बम्बा पटरी पर बने टयूबैल के पास चेकिंग के दौरान 02 बदमाशों को गिरफ़्तार किया है जिनके पास से अवैध तमंचे और जिन्दा कारतूस बरामद हुऐ दोनो बदमाशों की पहचान गौरव पुत्र सूरजपाल सिंह ग्राम जटपुरा ददौरा ओर दूसरे बदमाश की पहचान अरबाज पुत्र मोहम्मद नईम मोहल्ला कोटला सादात के रुप में सिनख्त हुईं है पुलिस ने दोनो आरोपी को गिरफ़्तार करते हुऐ जेल भेज दिया है।