
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध पशु कटान करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने बुधवार को सूचना के आधार पर बझैडा नहर पुल पर छापा मारा घटना स्थल पर भैंस के अवशेष व मांस के टुकड़े बरामद हुए। मौके पर ही पशु कटान करने वाले 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान कुछ इस प्रकार हुई है फिरोज पुत्र शमशुद्दीन निवासी ग्राम बझैडा कलां और असरफ अली पुत्र कलुवा निवासी ग्राम बझैडा कलां थाना कपूरपुर जनपद हापुड। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से भैंस के अवशेष, खाल, पूँछ व मांस बरामद हुआ है।