
[Hapur Dinesh] हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध रूप से वृक्ष कटान करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने अवैध रूप से वृक्षों का कटान कर ले जा रहे पीतम सिहं पुत्र हरीशचन्द निवासी ग्राम नारायणपुर वासका को गिरफ्तार कर लिया।
जिसके कब्जे से कटान की गई हरे वृक्षों की लकडी वजन करीब 20 कुन्तल से भरी हुई एक TATT ENTRA V गाडी बरामद हुई हैं।