[HAPUR] हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार है। इनके कब्जे से एक अवैध बंदूक, एक रायफल, 18 अवैध तमंचे, एक अधबना तमंचा (कुल 21 अवैध शस्त्र) और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
ये तस्कर अवैध तमंचे को 4-5 हजार रुपए और बंदूक और रायफल को 7-10 हजार रुपए में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। गिरफ्तार तस्कर अवैध शस्त्रों को डिमांड मिलने पर जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र से खरीदकर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे। अवैध शस्त्र के साथ बनाता था रीलथाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सोनू और सतवीर उर्फ लाला निवासी पास वाड़ा बहादुरगढ़ बताया है। एसपी ने बताया कि दोनों तस्कर ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करते थे। इतना ही नहीं आरोपी हथियार के साथ वीडियो रील भी बनाते थे।
फरार आरोपियों की हो रही तलाश. पकड़ा गया तस्कर सतवीर उर्फ लाला वीडियो बनाकर वायरल भी करता था। फिलहाल उसके मोबाइल से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस वीडियो और फोटो के आधार पर अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। एसपी ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि आरोपी सोनू पूर्व में भी जेल जा चुका है। जल्द ही फरार साथियों की तलाश की जा रही है।