
हापुड़। एसपी महोदय के निर्देशन में और आगामी त्यौहार को लेकर हापुड़ पुलिस लगातार ग्राउंड फ्लोर पर आकर संदिग्ध व्यक्ति और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है और हापुड़ पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मुख्य बाजारों में एवं मुख्य मार्गों पर पुलिस बल के साथ लगातार फुट पेट्रोलिंग और चेकिंग की जा रही है इसके अलावा हर थाने पर क्यूआरटी टीम मुस्तैद की गई है। रात में
भी पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से किसी भी स्तर पर चूक नहीं होगी।आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है।
जिसके चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात हो गई है। इसी क्रम में हापुड़ पुलिस ने ड्रग पैडलरों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी
है। पुलिस का दावा है कि किसी भी तरीके की कोई लापरवाही नंही होगी। सभी लोग खुशियों से दिवाली का त्यौहार मना सकेंगे।