राज्यउत्तरप्रदेशहापुड़

आगमी त्यौहार को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की चेकिंग

हापुड़। एसपी महोदय के निर्देशन में और आगामी त्यौहार को लेकर हापुड़ पुलिस लगातार ग्राउंड फ्लोर पर आकर संदिग्ध व्यक्ति और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है और हापुड़ पुलिस द्वाराIMG 20221019 WA0078 सार्वजनिक स्थानों पर मुख्य बाजारों में एवं मुख्य मार्गों पर पुलिस बल के साथ लगातार फुट पेट्रोलिंग और चेकिंग की जा रही है इसके अलावा हर थाने पर क्यूआरटी टीम मुस्तैद की गई है। रात मेंIMG 20221019 WA0075 भी पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से किसी भी स्तर पर चूक नहीं होगी।आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है।IMG 20221019 WA0077 जिसके चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात हो गई है। इसी क्रम में हापुड़ पुलिस ने ड्रग पैडलरों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दीIMG 20221019 WA0080 है। पुलिस का दावा है कि किसी भी तरीके की कोई लापरवाही नंही होगी। सभी लोग खुशियों से दिवाली का त्यौहार मना सकेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button