खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशदुनियाराज्यहापुड़

आगमी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला जज ने ली बैठक

हापुड़। बुधवार को माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश हापुड़ श्री बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी के द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन नोडल अधिकारी अपर जिला जज हापुड़ डा० रीमा बंसल की देखरेख में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज सी डी प्रथम हापुड़ श्रीमति लवली जायसवाल के द्वारा किया गया। बैठक में माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश हापुड़ द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित विभिन्न प्रकृति के मामलों जैसे फौजदारी के शमनीय वाद धारा 138 एन आई एक्ट धन वसूली वाद गोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद श्रम वाद विधुत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन अधिनियम एवं बैंकों की रिकवरी से संबंधित मामलों को अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत करने एवं उनमें प्रोसेस जारी कराने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये।

माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश हापुड़ के आदेशानुसार प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि 12-11-2022 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय हाड तथा जनपद के समस्त बाहय न्यायालयों व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा जिसमें वादकारी एवं अधिवक्तागण कोविद 19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते निस्तारित योग्य वाटों का निस्तारण करा सकेंगें।

Show More

Related Articles

Back to top button