
[Uttar Pradesh] गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में पति-पत्नी के झगड़े में 11 महीने के बच्चे की जमीन पर गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक बच्चे के पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
हाथरस निवासी 55 वर्षीय गणेश अपनी पत्नी सपना और नवजात बच्चे चिंटू के साथ गाजियाबाद में विजयनगर थाना क्षेत्र के गौशाला चौकी इलाके में किराए के मकान में रहता है। गणेश लोडिंग ट्रक चलाता है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात गणेश शराब पीकर घर पहुंचा। इस दौरान पति-पत्नी में विवाद हो गया। झगड़े के दौरान गणेश के हाथ में उसका 11 माह का बेटा चिंटू था, जो छूटकर जमीन पर गिर गया। गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
पत्नी ने पुलिस को सूचना दी कि बेटे की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी गणेश को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।