
हापुड़: शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त महोदय एवं मंडलायुक्त महोदय मेरठ के प्रवर्तन अभियान आदेश के क्रम में जिलाधिकारी महोदया हापुड़ के द्वारा दिए गए निर्देशन के क्रम में आज दिनांक को संपूर्ण समाधान दिवस धौलाना के बाद जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ द्वारा देशी नन्दपूर, देशी,विदेशी मदिरा व बीयर दुकान भटियाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया इसके अतिरिक्त जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ के निर्देशन में कृत प्रवर्तन कार्य ।
1- आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 द्वारा तहसील दिवस में प्रतिभाग के बाद अवैध मदिरा निर्माण, तस्करी एवं विक्री की रोकथाम हेतु गढ़मुक्तेश्वर थानान्तर्गत संदिग्ध गाँवों नयाबाँस एवं गड़ावली के विभिन्न स्थलों पर दबिश/चेकिंग करते हुए 25 ली एवं 15 ली कच्ची शराब बरामद करने के साथ अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये। साथ ही ग्रामीण जनमानस में अवैध/नकली एवं कच्ची शराब के प्रति चेतावनी व जागरुकता संदेश प्रसारित कराया गया।
2- आबकारी निरीक्षक गोपाल जी श्रीवास्तव क्षेत्र-1 हापुड़ मय स्टाफ के द्वारा चेकिंग के दौरान 100 पौवा अवैध मिस इंडिया ब्रांड बरामद किया गया। चेकिंग पार्टी को देखकर अवैध मदिरा को फेंककर फरार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हापुड़ देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कराया गया।
3- आबकारी निरीक्षक वी0के0सिंह क्षेत्र-2 द्वारा देशी शराब दुकान धौलाना पर ग्राहकों को टेट्रा पैकिंग के फायदों को अबगत कराते हुए उसके अधिक से अधिक बिक्री हेतु प्रेरित किया गया। उसके उपरांत विदेशी मदिरा धौलाना ,व बीयर धौलाना, NH-(B) माॅडल शाप पिलखुवा, तथा सिखैडा मोड पिलखुआ देशी, विदेशी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण से पूर्व टेस्ट पर्चेज कराया गया व सही पाया गया व सही पाया गया। अवैध शराब की रोकथाम और वैध शराब की बिक्री हेतु इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।