
हापुड। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शान्ति व कानून व्यवस्था के बनाए रखने व असमाजिक तत्वों में भय पैदा करने, अमन चैन पसंद नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा ने पुलिस बल के साथ हापुड़ के नगरी क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर लोगो से दिलो का हाल जाना और आपसी सहयोग व जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की चेकिंग की गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी हापुड़ नगर
अशोक कुमार, नगर थाना प्रभारी संजय पाण्डेय, ओर हापुड़ एसडीएम दिग्विजय सिंह और अन्य पुलिस गण आदि रहे।