
[Uttar Pradesh] हापुड़ में पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने गढ़मुक्तेश्वर में करीब 81 में हजार वर्ग मीटर भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण की टीम ने कुल नौ मामलों में कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा-तफरी मची हुई है।
एचपीडीए ने शेरा कृष्णावाली में मोहम्मद खालिद की 10 हजार वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, अठसैनी में डॉ. अफसार अली की 10 हजार वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, जमीदारान मुसलमानान पूर्व गढ़ खादर में बोबी की तीन हजार वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, गढ़ खादर अल्लाबक्शपुर रोड, महमई (माता) के सामने मोहम्मद रहीम, ईश्वर त्यागी, की सात हजार वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, एनएच नौ ग्राम अठसैनी में राजकुमार भाटी की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया।
इसके अलावा इसरत अली, फराहिम आदि की 8500 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, नहर बाई कालोनी के बराबर में मेरठ रोड पर सुरेंद्र कुमार की 6500 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, ग्राम बदरखा ली-ग्रांड होटल के बराबर में दिनेश, मांगे राम की 10 हजार वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, गढ़ बांगर मीरा रेती, अल्लाबक्शपुर रोड पर कुंवरसिंह जयप्रदीप सिंह की 6 हजार वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, ग्राम गढ़बांगर मेरठ रोड पर सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अरुण कुमार रस्तोगी की 20 हजार वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।
अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी। सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी है कि वह अवैध कालोनी / विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।