[HAPUR] अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन के पदाधिकारियों ने किसान डिग्री कालेज के छात्रों के साथ कालेज गेट पर धरना दिया। कालेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर छात्रों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
कालेज में अन्य सुविधा के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। धरने की सूचना पर पहुंचे कालेज प्राचार्य ने जैसे तैसे कर छात्रों को समझाते हुए उनकी ओर से दिए गए ज्ञापन में लगाए गए आरोपों की जांच कराने जांच करने का आश्वासन दिया है।
प्रवेश के नाम पर उत्पीड़न। संगठन के जिला संयोजक नितिन पूनिया ने पदाधिकारी और छात्रों के साथ मिलकर किसान डिग्री कालेज के गेट पर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संबंधित कालेज छात्र का प्रसिद्ध कालेज है। जिसमें गरीब किसान परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है। लेकिन यहां पर शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले बच्चों का प्रवेश के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है।
कुछ छात्रों से शिक्षक साठगांठ कर लेते है। इसको लेकर कई बार शिकायत की गई है। कालेज की ओर से छात्रों से बिल्डिंग फीस, जनरेटर फीस पार्किंग स्टैंड के नाम पर फीस सहित अन्य कई सुविधा के नाम पर वसूली की जाती है जबकि वह सुविधा मात्र कागजों में दी जाती है।
पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन। उक्त सभी छात्रों ने संबंधित शिकायतों का निस्तारण किए जाने की मांग की। इस संबंध में कालेज प्राचार्य डॉक्टर विजय गर्ग ने बताया कि कालेज पर लगाए गए आरोप निराधार और बेबुनियाद है। हालांकि संगठन के पदाधिकारियों सहित छात्रों की ओर से दिए गए ज्ञापन की जांच की जाएगी।