बुलंदशहर

एसएसपी ने तैनात पुलिसकर्मीयो को किया सस्पैंड पुलिस महकमे में हड़कंप

[Uttar Pradesh] बुलंदशहर में ककोड़ थाने पर तैनात दो कांस्टेबल को एसएसपी ने रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है। आरोप है कि दोनों सिपाहियों ने एक इंटर कॉलेज के छात्रों के बीच हुई मारपीट और समझौते के बावजूद दोनों पक्षों से करीब 60 हजार रुपये की रिश्वत ली। शिकायत होने पर आरोपियों ने रकम लौटा दी।

एसएसपी ने मामले की जांच एएसपी को सौंपी है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। ककोड़ क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज के दो छात्र गुटों में बीते दिनों मारपीट हो गई थी। जिसके बाद अजयनगर गांव निवासी एक गुट के चार अभिभावकों ने ककोड़ के छात्र गुट के खिलाफ तहरीर दे दी।

मामला ककोड़ थाना प्रभारी के समक्ष पहुंचा तो उन्होंने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। आरोप है कि इसके बाद दो पुलिसकर्मियों ने आरोपी छह छात्रों के अभिभावकों से दस-दस हजार रुपये खाकी का रौब गालिब कर ऐंठ लिए। पीड़ित अभिभावकों ने सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह से मामले की शिकायत की। जिसके बाद मामला एसएसपी के संज्ञान में आया।

ककोड़ थाना प्रभारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने  पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत लेने की बात कही। जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी अभिभावकों के घर पहुंचे और रिश्वत के पैसे वापस किए। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आरोपी सिपाही सोनू बालियान और पुष्पेंद्र राठी को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच एएसपी को सौंप दी गई है। जांच के आधार पर अग्रिम विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button