मेरठ

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने आधा दर्जन थानेदारों का किया फेरबदल

[Meerut] मेरठ में एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने मंगलवार को आधा दर्जन थानेदारों को इधर से उधर कर दिया। वहीं कुछ महत्वपूर्ण थानों की कमान चौकी इंचार्ज को भी दी गई है। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने राजेश कुमार कंबोज को जानी से हटाकर पल्लवपुरम थाने का प्रभारी बनाया है। वहीं चौकी प्रभारी मलियाना प्रजन्त त्यागी को जानी थाने की कमान सौंपी है पिल्लोखडी चौकी प्रभारी सूर्यदीप सिंह को इंचोली थाने का प्रभारी बना कर भरोसा जताया है।

हस्तिनापुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर देवेंद्र उपाध्याय को फलावदा थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं एसएसपी ने फलावदा थाना प्रभारी मुनेश शर्मा को बिजली बंबा चौकी की कमान सौंप दी। इंचोली थाना प्रभारी जितेंद्र दुबे को पुलिस कार्यालय से अटैच कर दिया गया। वहीं पल्लवपुरम प्रभारी देव सिंह रावत को भी एसएसपी कार्यालय भेजा गया है।

माना जा रहा है कि इस बार एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने चौकी इंचार्ज पर भरोसा जताते हुए उन्हें थानों की कमान सौंपी है। देखना होगा कि एसएसपी के भरोसे पर कौन-कौन से चौकी इंचार्ज खरे उतरते हैं और अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button