
[HAPUR- संवादाता अमजद ] पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार राम नवमी धनतेरस दीपावली गोवर्धन पूजा आदि के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार की रात को सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के शहर क्षेत्र मे पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्योहार राम नवमी, धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा आदि के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही। इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार की रात को सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत हापुड़ शहर क्षेत्र मे पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा एवं व्यापारियों से वार्ता कर जानी उनकी सकुशलता।
एसपी ने व्यापारियों को सुरक्षा का अहसास कराया बुधवार की देर रात्रि पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा आगामी त्योहार के दौरान जनपद में शान्ति सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मय समुचित पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त किया। और मुख्य बाजारों व नगर के स्थानों में पैदल गस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर क्षेत्र के मुख्य बाजारो स्थानो पर भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा गस्त के दौरान
क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु लगायी गयी ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों व व्यापारियों से वार्ता कर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा आगामी त्यौहारो को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी।