
[UP] हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत ऑटो और कैंटर की भिड़ंत हो गई जिसमें दो छात्र घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को तुरंत ऑटो से बाहर निकाला।
राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी को ज्यादा चोट नहीं आई आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह करीब 7:45 बजे अजय कुमार निवासी सिंभावली ऑटो में सवारियां बैठाकर सिंभावली से हापुड़ आ रहा था जिसमें एक छात्र और छात्रा सवार थे।
जैसे ही ऑटो ततारपुर गोल चक्कर के पास पहुंचा तो ऑटो और कैंटर की जोरदार भिड़ंत हो गई आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग और पुलिस मौके पर पहुंची जिसने सवारियों को निकाल कर उनका हाल जाना। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी को ज्यादा चोट नहीं आई।