हापुड़

करिश्मा सिर्फ मेरी है अगर बारात लाया तो तेरा काम खत्म दुल्हा घबराया

[UP] हापुड़ में एक युवक ने एकतरफा प्यार में युवती के होने वाले दूल्हे को लेटर लिखकर धमकाया है। उसने बारात न लाने की बात लिखी है। उसका लेटर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती ने शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी युवक मामला सिंभावली इलाके के फरीदपुर गांव का है।

फरीदपुर गांव में आज धमकी भरा पत्र दीवार पर चिपका मिला। बताया जाता है कि लेटर लिखने वाला शख्स दबंग किस्म का है। उसने युवती के होने वाले दूल्हे को एक ऐसा लेटर लिखा, जिसे पढ़कर हरकोई सहम गया। पहले आपको लेटर पढ़वाते हैं

शख्स ने धमकी भरे लहजे में लेटर में लिखा,” कान खोलकर सुन मोन्टू सिंह दूल्हे राजा करिश्मा मेरी है, बारात लेकर मत आना, नहीं तो तू जिन्दा नहीं बचेगा, बारात शमशान बना दूंगा, जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो, वही बारात में आये, अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी। यार डिफॉल्टर।

यही डायलॉग लिखकर लेटर गांव में चिपकाया गया है। युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button