खास रिपोर्टग़ाज़ियाबाददिल्ली

करोड़ों की नकली एनसीआरटी किताबों का जखीरा पकड़ा गया

[खास रिपोर्ट] गाजियाबाद दिल्ली के बॉर्डर पर NCERT की अवैध रूप से नकली किताबें छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस पकड़ी गई है। प्रिंटिंग प्रेस और फिर उसके गोदाम पर छापेमारी हुई। दोनों स्थानों से करीब 03 करोड़ रुपए कीमत की नकली किताबें बरामद हुई हैं। दोनों जगहों को सील करके पुलिस की सुपुर्दगी में माल दिए जाने की तैयारी है।Screenshot 2022 11 05 11 24 06 86 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 copy 640x400

गुरुवार शाम से NCERT के विजिलेंस हेड कांबोर्ड मीणा के नेतृत्व में शुरू हुई। सूचना थी कि दिल्ली गाजियाबाद समेत आसपास के शहरों में तमाम दुकानदार NCERT की नकली किताबें बेच रहे हैं। फिर इसी बारे में जानकारी इकठी की गई अवैध पुस्तके छपती कहां पर हैं। इसके बाद गुरुवार शाम लोनी दिल्ली बॉर्डर पर स्थित मेलाराम फार्म हाउस परिसर में एक प्रिंटिंग प्रेस में NCERT अधिकारियों और प्रोडक्शन टीम ने दिल्ली और यूपी पुलिस को साथ लेकर छापा मारा।

प्रिंटिंग प्रेस में छपने वाली नकली किताबों की बाइंडिंग गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक गोदाम में हो रही थी। गोदाम पर भी छापामार कार्रवाई हुई। ये पूरी कार्रवाई शुक्रवार रात जाकर पूरी हुई। तीन करोड़ रुपए की किताबें तीन प्रिंटिंग मशीन बाइंडिंग मशीन आदि बरामद हुआ है। प्रिंटिंग प्रेस मालिक मौके से फरार हो गया प्रिंटिंग प्रेस का मुकदमा दिल्ली और गोदाम पर कार्रवाई का मुकदमा गाजियाबाद जिले में दर्ज होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button