
[खास रिपोर्ट] बरेली में रविवार को कांवड़ यात्रा के दौरान लाठीचार्ज के मामले में शासन ने रविवार रात को 14 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। इनमें बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटाकर लखनऊ में पीएसी भेजा गया है। प्रभाकर चौधरी का 5 माह का बरेली में कार्यकाल रहा। सीतापुर के एसपी घुले सुशील चंद्रभान को बरेली का एसएसपी बनाया गया है।
सावन के चौथे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों का जत्था कछला घाट जाते हैं। कांवड़िए जोगी नवादा के एक रास्ते से कांवड़ ले जा रहे थे। तभी दूसरे समुदाय के लोग इसे नई परंपरा बताकर विरोध करने लगे।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि कांवड़ियों ने यहां नूरी मस्जिद के सामने हंगामा किया। डीजे बजाकर नारेबाजी की। जिसके बाद पत्थर फेंक दिया। यह सभी कांवड़ लेने जा रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया।डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी कांवड़ियों को समझाने में लगे थे। स्थिति को देखते हुए मौके पर आरएएफ और पुलिस लगा दी गई। दोनों पक्षों से वार्ता की गई। स्थिति बिगड़ता देख जब एक हजार से ज्यादा कांवड़ियों ने नारेबाजी की तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। जिसकी वीडियो भी सामने आई है। 23 जलाई को भी कांवड़ यात्रा में पथराव किया गया।
बारादरी, जोगी नवादा के संतोष कुमार, राहुल सिंह, नीरज गंगवार ने बताया कि हम हर साल सावन माह के सोमवार के लिए डाक कांवड़ लाते हैं। बारादरी से जोगी नवादा होते हुए शहर से निकलकर बदायूं रोड से कछला घाट पहुंचते हैं। उसके बाद गंगा जल लेकर वापस बरेली आते हैं।कांवड़ियों का कहना है कि हमारे वाहन पर शोभायात्रा में शिव और पार्वती की मूर्तियां थीं। इस दौरान जोगी नवादा में शाह नूरी मस्जिद के पास मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि कांवड़ में डीजे नहीं बजने देंगे। इस पर कांवड़ियों ने कहा कि यह हमारा मुख्य रूट है। हर साल कांवड़ में डीजे बजाया जाता है।
इस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया कि मस्जिद के पास डीजे नहीं बजाया जा जा सकता। इस पर हंगामा हो गया। कांवड़ियों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर ही कांवड़िए धरने पर बैठ गए। सूचना पर एडीएम और एसपी सिटी भी पहुंचे। पुलिस के साथ आरएएफ को भी बुलाया गया।
सांप्रदायिक तनाव की सूचना पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कांवड़ियों ने कहा कि हमारा पुराना रूट है। कोई नई परंपरा नहीं है। लेकिन, दूसरे समुदाय के लोगों ने डीजे रोका और विरोध करते हुए धमकी दी। डीएम और एसएसपी ने कांवड़ियों को समझाया।
लेकिन, कांवड़िए डीजे बजाने पर अड़े रहे। जिसके बाद भीड़ बढ़ी। मस्जिद के बाहर ही कांवड़ियों ने सबसे ज्यादा हंगामा किया।
लाठीचार्ज करने वाले इंस्पेक्टर सस्पेंड। इस मामले में लाठीचार्ज करने वाले इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह और चौकी इंचार्ज जोगी नवादा अमित कुमार को भी रात में ही निलंबित कर दिया। यह सारी घटना बारादरी थाना क्षेत्र में हुई। जिस समय डीएम और एसएसपी कांवड़ियों को समझा रहे थे, तभी कुछ दूरी पर इंस्पेक्टर बारादरी ने फोर्स के साथ लाठीचार्ज कर दिया।