हापुड़

कार्तिक पूर्णिमा मेला सम्पन्न होने पर ली आला अधिकारियों ने राहत की सांस

[HAPUR] एक हफ्ते से भी ज्यादा दिन गंगा किनारे तंबू लगाकर परिवार संग रहे श्रद्धालु अब बाय-बाय करते हुए अपने घरों की ओर लौटते नज़र आएं मुख्य स्नान के बाद अब तिगरी मेला संपन्न हो गया है। हालांकि मेले के सम्पन्न होने पर आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।IMG 20221109 WA0054

हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत ब्रजघाट मेले में कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान कराया। इसके बाद मेले में खरीदारी की और फिर डेरे समेट घर लौटने का सिलसिला शुरू कर दिया इस बार गढ़ गंगा कार्तिक मेले में लगभग 35 से 40 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके चलते ब्रजघाट व मेले स्थल से वाहनों का रेंग-रेंगकर चलने का सिलसिला जारी रहा।IMG 20221109 WA0055तिगरी मेला सकुशल संपन्न होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। हालांकि मेला स्थल पर अभी भी तमाम श्रद्धालु दुकानदार ठहरे हुए हैं। जिनकी सुरक्षा में अभी भी पुलिसबल मौजूद है। उधर हापुड़ जिलाधिकारी मेधा रूपम और एसपी दीपक भूकर ने बताया कि प्रशासन द्वारा की गई मेहनत रंग लाई है। सभी अधिकारी और कर्मचारियों के सहयोग से ही इस बार भी मेलाIMG 20221109 WA0056 भव्य तरीके से आयोजन कराया गया था। साथ ही पुलिस कर्मियों ने भी इस मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने सभी का धन्यवाद अदा करते हुए मेले में आए सभी श्रद्धालुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है जिसमे हापुड़ पुलिस की व्यवस्था को देखते हुऐ आम जनमानस में भी हापुड़ पुलिस की काफी सराहना हो रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button