हापुड़

कार्तिक पूर्णिमा मेले का पौराणिक महत्व और आधुनिक इतिहास पुराना राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभाव नरेंद्र कश्यप

[HAPUR गढ़मुक्तेश्वर] रविवार 6 नवंबर 2022 को माननीय मंत्री नरेंद्र कश्यप, विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के साथ मेला स्थल पर बैठक कर रहे थे बैठक में जिलाधिकारी ने मंत्री जी को अवगत कराया कि लगभग 35 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है lIMG 20221106 WA0057

मंत्री जी ने कहा कि 5 वर्ष की आयु से ही मैं इस मेले में आता रहा हूं इसलिए इस मेले से भावनात्मक संबंध है l प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रहे हैं जिला प्रशासन द्वारा मेले में बहुत अच्छे इंतजाम किए गए हैं प्रबंधन में वृद्धि हुई है पहले मेले में सड़कों और प्रकाश का अभाव था लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मेले की गरिमा व सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उत्कृष्ट बनाया है और इसे राजकीय मेले की मान्यता दी है l IMG 20221106 WA0055उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मेले में बेहतर सुविधाएं देने के लिए पूरे प्रयास किए हैं हमारे जीवन में इस मेले का अत्यंत महत्व है पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान व अन्य जनपदों से श्रद्धालु इस मेले में आते हैं इस मेले की आयु सीमा 100 वर्षों से अधिक है l इस मेले के प्रति हमारे गंभीरता व जिम्मेदारियां खास होनी चाहिए l जिलाधिकारी द्वारा इस मेले में बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं l

IMG 20221106 WA0054उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी पिछले 15 दिन से नियमित रूप से जिलों का विभाजन करके सड़कों के की मजबूती हेतु अभियान चला रहे हैं l मेले का प्रवेश मार्ग बहुत अच्छा होना चाहिए और गड्ढा युक्त ना हो अस्थाई मार्गों का भी निर्माण किया गया है l इस मेले में अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र वह कैंप कार्यालय हैं l श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए l IMG 20221106 WA0053माननीय मुख्यमंत्री जी प्रबंधन का बहुत ध्यान रखते हैं मेले में विद्युत व्यवस्था सड़क व्यवस्था व पेयजल संपूर्ण है श्रद्धालुओं के मनोभावों का सम्मान करते हुए अधिकारीगण कार्य करें मेले की व्यवस्था को लेकर जो सुझाव जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं उनका विशेष ध्यान रखा जाएगा मेला सकुशल संपन्न हो ऐसी मेरी कामना है

इस सफलता के अभियान में सभी का सहयोग आवश्यक है अधिकारीगण चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कार्य करें मैं उन्हें अग्रिम बधाई देता हूं तथा माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप ही प्रशासन कार्य कर रहा है lIMG 20221106 WA0052बैठक के उपरांत बैठक के उपरांत मंत्री जी ने कृषि प्रदर्शनी वह खोया पाया केंद्र का भी अवलोकन किया l

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद नागर, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, उप जिला अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर मेला अधिकारी विवेक यादव सहित जोनल बस स्टैंड व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे l

Show More

Related Articles

Back to top button