
[HAPUR] गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे आयोजित गढ़-गंगा मेले में गुम हुए 78 लोगों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया।
एक तरफ पौराणिक गंगा कार्तिक मेले के समापन पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी वही दूसरी तरफ पुलिस ने एक तरफ मेले में आएं श्रद्धालुओं को अच्छी से अच्छी व्यवस्था प्रदान की वही दूसरी तरफ खोया-पाया केंद्र में सूचना मिलते ही मेले में लगे सभी पुलिसकर्मी ने खाकी वार्दी का फर्ज निभाते हुऐ देवत बनकर श्रद्धालुओं के गुमशुदा परिजनों को ढूंढ कर सकुशल बरामद किया। पुलिस ने मेले में 78 गुम हुऐ लोगो को ढूंढा। पुलिस के इस उक्त सराहनीय कार्य से प्रसन्न होकर मेले में
आए श्रद्धालुओं ने हापुड़ पुलिस को धन्यवाद दिया। और देखा जाए हापुड़ पुलिस की आम जनमानस में भी काफी सराहना की जा रही है।