
[UP HAPUR] आज कार्तिक माह का आखिरी दिन है, आज ही के दिन कार्तिक पूर्णिमा भी मनाई जाती है इस दिन स्नान-दान लक्ष्मी-नारायण की पूजन की जाती है लिहाजा उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक गंगा के किनारों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. गंगा नदी में पावन स्नान करने के लिए दूर जिलों से लोग गंगा के घाटों पर पहुंचे हुए हैं. यह नजारा गढ़मुक्तेश्वर का है गढ़मुक्तेश्वर में आम तौर पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन आज कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यह संख्या कई गुणा बढ़ गई।
क्या है शुभ मुहूर्त। पोर्णिक कथाओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान शिव ने त्रिपुरा नामक राक्षक का वध किया था इसलिए इसे त्रिपुरा पूर्णिमा कहा जाता है यदि शुभ मुहूर्त की बात करें तो हिंदू पंचांग के अनुसार 7 नवंबर 2022 को शाम 4 बजकर 15 मिनट पर शुरू हो गई है और इसका समापन आज यानि 8 नवंबर को शाम 4 बजकर 31 मिनट पर होगा उदयातिथि के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा का व्रत 8 नवंबर को रखा जाएगा