
[HAPUR] दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जेएमएस कॉलेज कट के पास कैंटर और कार की टक्कर हो गई। जिसमे कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 3 सगे भाई समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
कस्बा बाबूगढ़ निवासी पिंटू, राजीव और सगे भाई मोहित, सचिन और प्रिंस कार में सवार होकर गाजियाबाद से बाबूगढ़ लौट रहे थे। जेएमएस कॉलेज कट के पास पहुंचने पर अनियंत्रित कैंटर के चालक ने कार में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी बीच वहां से गुजर रहे लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और किसी तरह क्षतिग्रस्त कार से घायलों को बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल में ले गई। वहां चिकित्सकों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर घायल और मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पिंटू की मौत की जानकारी मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया।