
[Meerut] मेरठ में किठौर थाने पर तैनात इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा का बीमारी के चलते निधन हो गया। बरेली निवासी इंस्पेक्टर अरविंद मोहन मेरठ किठौर थाने पर तैनात थे। मेरठ के खरखोदा थाने पर भी उनकी तैनाती रही है। काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। नोएडा के अस्पताल में भर्ती थे। जहां उनका इलाज हो रहा था। बुधवार देर रात अस्पताल में ही निधन हो गया।
पिछले 6 महीने से कैंसर के कारण काफी बीमार थे। लगातार इलाज चल रहा था। वो छुट्टी पर भी थे। नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को दे दिया। गांव में गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार के सभी सदस्य मुरादाबाद में रहते हैं। दो बेटे उत्कर्ष कौशिक और वैभव कौशिक हैं।