खास रिपोर्टग़ाज़ियाबाद

किसान नेता राकेश टिकैत गाजियाबाद कोर्ट पहुंचे

[Ghaziabad] भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत मंगलवार की सुबह गाजियाबाद कोर्ट में पहुंचे। धमकी मिलने के दो साल पुराने मामले में कोर्ट में तारीख पर आए थे।

इस दौरान गाजियाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद के इंतजाम किया था। 27 मई 2021 भाकियू कार्यकर्ता प्रज्जवल उर्फ मन्नू त्यागी ने इस संबंध में गाजियाबाद के कौशांबी थाने में FIR कराई थी। FIR के अनुसार, राकेश टिकैत के वॉट्सएप पर अनजान नंबर से 4 मई से लगातार धमकी भरे मैसेज आ रहे थे। 4 जून 2021 को गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में जितेंद्र कुमार निवासी जनकपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया, जो पेशे से इंजीनियर है। जितेंद्र कुमार ने कुबूला कि वो राकेश टिकैत की कृषि बिलों को लेकर चल रही मांगों से सहमत नहीं था। इसलिए टिकैत के नंबर पर धमकी भरे मैसेज भेजे थे।

बताया जा रहा है कि राकेश टिकैत इसी मामले में मंगलवार को गाजियाबाद की स्थानीय अदालत में पहुंचे थे। यहां वे तारीख पर पेश हुए और कुछ देर बाद कोर्ट से चले गए। बता दें कि राकेश टिकैत को कृषि बिलों पर चल रहे आंदोलन के दौरान कई बार धमकियां मिल चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button