
[HAPUR] राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने टैंकरों की सौगात दी सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने धौलाना इंडस्ट्रियल एरिया में अग्निकांडों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सांसद निधि से प्रदत्त अग्निशमन वाहनों (वाटर बाउजर एवं फोम टेंडर) का लोकार्पण किया गया।सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन सीएनजी स्टेशन के पीछे पानी की टंकी पार्क- P-1, फेज-1 यूपीसीडा औद्योगिक क्षेत्र मसूरी गुलावठी रोड तहसील धौलाना प्रांगण में किया गया। जिसमें सांसद ने स्थानीय क्षेत्र विकास निधि गाजियाबाद वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत एक करोड़।रुपए की लागत से निर्मित 12,000 लीटर की क्षमता का 1 वाटर बाउजर एवं 5,000 लीटर की क्षमता का एक फॉर्म टेंडर का लोकार्पण किया।
क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा कि अग्निकांड से सुरक्षा के लिए इसकी बहुत जरूरत थी। बीते एक वर्ष पहले इसका प्रपोजल मुझे मिला था। तभी से इस पर काम करना शुरू कर दिया था। हमें मिलकर प्रयास करना है कि कहीं आग न लगे, यदि लगती है तो जल्द से जल्द बचाव कार्य को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि।भाजपा सरकार सदैव आमजन के लिए कार्य कर रही है। इस दौरान डीएम प्रेरणा शर्मा एसपी अभिषेक वर्मा, सीएफओ मनु शर्मा, जिला अध्यक्ष उमेश राणा समेत अन्य अफसर और उद्यमी मौजूद रहे।