
[खास रिपोर्ट] मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ विपरीत दिशा से जा रही सरकारी एंबुलेंस सामने से आ रहे कैंटर से जा टकराई। हादसे में एंबुलेंस सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं बताया जा रहा है दोनों की हालत गंभीर है। घायल व्यक्तियों को दिल्ली के हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है।
मसूरी थाना प्रभारी ने रविंद्र चंद्र पंत ने बताया ये हादसा गांव सिकरोड़ा के नजदीक हुआ है। रात करीब ढाई बजे एक सरकारी एंबुलेंस गाजियाबाद से मेरठ की तरफ जा रही थी। सामने से एक कैंटर आ रहा था जिसमें कुछ माल की गठरियां लदी थीं दोनों वाहनों की स्पीड ज्यादा रहने की वजह से दोनों वाहन आपस में टकरा गए इसमें कैंटर पलट गया जबकि एंबुलेंस काफी हद तक खराब हो गई।
हादसे की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग जिप्सी और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एंबुलेंस और कैंटर सवार घायलों को जिला अस्पताल ले गई। यहां एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई मृतक की पहचान राकेश निवासी रुड़की के रूप में हुई है। बिजनौर निवासी विनीत समेत दो लोग घायल हुए हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए दिल्ली रेफर कर दिया।