ग़ाज़ियाबाद

कैंटर से टकराकर एंबुलेंस के उड़े परखच्चे 01 की मौत

[खास रिपोर्ट] मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ विपरीत दिशा से जा रही सरकारी एंबुलेंस सामने से आ रहे कैंटर से जा टकराई। हादसे में एंबुलेंस सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं बताया जा रहा है दोनों की हालत गंभीर है। घायल व्यक्तियों को दिल्ली के हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है।

मसूरी थाना प्रभारी ने रविंद्र चंद्र पंत ने बताया ये हादसा गांव सिकरोड़ा के नजदीक हुआ है। रात करीब ढाई बजे एक सरकारी एंबुलेंस गाजियाबाद से मेरठ की तरफ जा रही थी। सामने से एक कैंटर आ रहा था जिसमें कुछ माल की गठरियां लदी थीं दोनों वाहनों की स्पीड ज्यादा रहने की वजह से दोनों वाहन आपस में टकरा गए इसमें कैंटर पलट गया जबकि एंबुलेंस काफी हद तक खराब हो गई।Screenshot 2022 11 04 14 41 51 32 5600c4be318a3a39d7eb640dd568d217 copy 864x1370

हादसे की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग जिप्सी और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एंबुलेंस और कैंटर सवार घायलों को जिला अस्पताल ले गई। यहां एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई मृतक की पहचान राकेश निवासी रुड़की के रूप में हुई है। बिजनौर निवासी विनीत समेत दो लोग घायल हुए हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए दिल्ली रेफर कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button