[Ghaziabad] मोदीनगर में त्योहारों के मद्देनजर भोजपुर पुलिस ने बुधवार सुबह 10 क्विंटल मावे से भरा एक ट्रक पकड़ा। मावा बड़े-बड़े कई बर्तनों में भरा था। भोजपुर के कलछीना से इसे दिल्ली के मोरी गेट सप्लाई किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सैंपल जांच को भेजा है। यदि सैंपल में मिलावटी की पुष्टि होगी तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।
त्योहारों पर मिठाईयों की मांग बढ़ने के चलते मिलावटी गैंग सक्रिय हो जाता है। लोगों को सस्ते दाम में मिलावटी मिठाई बेचकर उनकी सेहत से खिलवाड़ की जाती है। इसी के मद्देनजर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर है। सुबह भोजपुर पुलिस को कलछीना से मिलावटी मावा दिल्ली भेजे जाने की सूचना मिली।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक कब्जे में लेकर थाने ले आई। इसमें चालक भोजपुर का जहांगीर था। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि यह मावा कलछीना गांव के यामीन का है। दिल्ली के मोरी गेट पर सप्लाई करना है। पुलिस ने प्रशासन व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को सूचना दी। एसडीएम मोदीनगर संतोष कुमार राय व खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भोजपुर थाने पहुंचे।
उन्होंने मावे का सैंपल जांच को भेजा। ध्यान रहे कि कलछीना में एक महीने पहले भी पुलिस ने मावे से भरे तीन ट्रक पकड़े गए थे। उनसे भी सैंपल भरे गये थे। अभी तक उनकी जांच रिपोर्ट भी नहीं आई है। एसडीएम मोदीनगर संतोष कुमार राय ने बताया कि सैंपल जांच को भेजकर ट्रक छोड़ दिये गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।