
[UP] गाजियाबाद के के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव ह्रदयपुर भंडोला में शुक्रवार शाम को खेत से लकड़ी लेने गई महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। महिला का शव गन्ने के खेत में गन्ने के खेत में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
महिला के पति की पहले हो चुकी है मौत। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव ह्रदयपुर भंडौला निवासी अनीशा (65) परिवार सहित रहती थी। महिला के पति समशुद्दीन की पांच साल पहले मौत हो गई थी। उनके छह बेटे गफ्फार, इदरीश, राशिद, दिलशाद, साजिद व जावेद हैं। अनीशा शुक्रवार शाम तीन बजे के आसपास खेत खेत गई थी। जब वह शाम तक वापस घर नहीं आई तो परिजनों उनकी तलाश शुरू की । ईख के खेत में महिला का शव देखकर परिजन हक्के बक्के रह गए।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका। परिजनों ने बताया कि बताया महिला के गले पर चोट के निशान है। महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर सीओ मोदीनगर सुनील कुमार जांच करने पहुंचे। सीओ सुनील कुमार ने बताया कि कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
यह देखा जा रहा है कि महिला की कोई पुरानी रंजिश तो नहीं है। जल्दी ही घटना का पर्दाफाश होगा।