हापुड़

गंगा कार्तिक मेले के लिऐ उच्च अधिकारियों का निरक्षण दौर जारी

Hapur गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी को लेकर एडीजी और मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी ने डीएम और एसपी के साथ मेले का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। एडीजी ने स्नान घाट पर रिवर पुलिस समेत निजी गोताखोरों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा मिलनी चाहिए श्रद्धालुओं के साथ बल का प्रयोग न करें प्यार से समझाएं और श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करें।IMG 20221101 WA0099

मंगलवार को एडीजी राजीव सभरवाल और मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी ने मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एडीजी ने कहा कि गंगा मेला स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं की किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। न ही कोई किसी प्रकार की दुर्घटना हो। मुख्य रुप से गंगा तट पर जहां पर स्नानार्थी स्नान करेंगे वहां पर पुलिस की विशेष टीम मौजूद रहे। साथ ही गोताखोरों को भी समय-समय पर गश्त करने के निर्देश दिए गए।IMG 20221101 WA0096इस मौके पर सीडीओ प्रेरणा सिंह एसडीएम विवेक यादव, एसडीएम प्रहलाद सिंह, तहसीलदार विवेक भदौरिया, एएसपी मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ स्तुति सिंह, इंस्पेक्टर अभिनव सिंह पुंडीर, अमित सिंह, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button