
[उत्तर प्रदेश] हापुड़ में पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते गंगा लगातार उफान पर आ गई है। गढ़ के कई गांवों के अंदर जहां पानी जा घुसा है। शुक्रवार को जलस्तर 198.78 तक पहुंच गया। हालांकि 0.12 सेमी जलस्तर गिर गया। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित पहाड़ में बारिश होने की वजह से बिजनौर बैराज से एक लाख 41 हजार क्यूसेक अतिरिक्त जलरिलीज किया गया है। अतिरिक्त जल रिलीज किए जाने पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से0.5 सेमी से ऊपर पहुंच गया। हालांकि लगभग 12 सेमी जल स्तर गिर गया।
लगभग दो से तीन फीट हो गया पानी। गंगा किनारे के गांव शेरा कृष्णा वाली मड़ैया, लठीरा, चक लठीरा, गड़ावली नया बाँस, आलमगीरपुर का जंगल और मेला मार्ग पानी से भर गया है। लगभग दो से तीन फीट हो गया। पशु पालन करने वाले परिवारों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पशु पालक स्वयं भूख रह सकते है मगर बेजुबान पशुओं को चारा लाना प्राथमिकता है। दूर दराज से पशु पालक-घास काटकर लाने की मजबूर है।
ग्राम गड़ावली और ग्राम बख्तावरपुर नयावास में नाव व शौचालय की व्यवस्था कर दी गई है। जबकि बाकि इलाको में भी व्यवस्था की जा रही है। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने में जुटी है। एसडीएम अंकित सिंह ने बताया कि सभी व्यवस्था पूरी की जा रही है। बाढ़ चौकियां अलर्ट हैं। उन्होंने कहा कि जलस्तर घटना शुरू हो गया है। जोकि राहत की बात है।