
Hapur। तिगरी के गंगा मेले बृहस्पतिवार से शुभारंभ हो गया है। मेले में स्थानीय के अलावा दूरदराज से भी काफी श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से आते हैं। हर बार तिगरी मेले में 15 से 20 लाख श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते हैं।
आगमी गढ़ गंगा कार्तिक मेले के दृष्टिगत बृहस्पतिवार को एसपी महोदय व एएसपी महोदय ने जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों भ्रमण करते हुऐ थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत ऐतिहासिक मेले में श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले मार्गों का निरीक्षण कर यातायात रूट एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं मेले आए श्रद्धालु के वाहनों के लिऐ बनाई गई पार्किंग व्यवस्था का ज्याजा लेते हुऐ मेले से जुडे सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।