खास रिपोर्टहापुड़

गंगा स्नान पूर्णिमा मेले में रखे जाएं कानून व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

[HAPUR] 06 नवंबर 2022 को माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक डीएम मेधा रुपम एसपी दीपक भूकर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर मेला स्थल पर बैठक कर रहे थे बैठक में जिला अधिकारी ने मंत्री जी को मेले का संक्षिप्त परिचय दिया lIMG 20221106 WA0067

और बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप मेले को प्लास्टिक मुक्त रखा गया है जाम ना लगने की पूरी तैयारी की गई है मेले की ड्रोन से निगरानी की जा रही है संपूर्ण मेले में साफ सफाई के पूरी व्यवस्था की गई है बैठक में मंत्री जी ने कहा कि यह पौराणिक मेला है पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी सुरक्षा से समझौता न करें कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मेला परिसर में घूमता हुआ ना दिखाई दे कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होनी चाहिएIMG 20221106 WA0062 1पुलिस श्रद्धालुओं को सुरक्षा भी प्रदान करें अग्नि सुरक्षा के पूरे इंतजाम होने चाहिए 10 से 15 छोटे सिलेंडर विभिन्न स्थानों पर रखवा दिए जाएं l स्वास्थ्य की दृष्टि से भी हमें बहुत सचेत रहना है डेंगू बहुत तेजी से पैर पसार रहा है हमें प्रयास करना है कि डेंगू का कोई केस ना मिले मेले में एंटी लारवा का छिड़काव कराते रहें कीटनाशक दवाइयों की उपलब्धता रहे lIMG 20221106 WA0068

श्रद्धालुओं को मेले में निशुल्क दवाइयां उपलब्ध हो मेले के प्रत्येक चिकित्सालय पर चिकित्सक तैनात रहे जनपद के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर दवाइयों की उपलब्धता व सी एच ओ तैनात रहे हर ब्लॉक वह मुख्यालय पर संजीवनी के होल्डिंग लगे जिले का कोई भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से अछूता ना रहे अस्पतालों पर डिस्प्ले लगवाए जाएं मेले में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारीगण तैयार रहें l इसके साथ-साथ मंत्री जी ने मेले के गेट का फीता काटकर शुभारंभ किया और जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन भी कियाIMG 20221106 WA0065बैठक में जिला अध्यक्ष उमेश राणा मुख्य विकास अधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे

Show More

Related Articles

Back to top button