
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा जिला बदर होने के उपरान्त भी मा० न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए जिला बदर की अवधि में जनपद की सीमा के अन्दर पाये जाने पर एक जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक अवैध तमन्चा मय एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है आरोपी के खिलाफ थाना गढमुक्तेश्वर में उ०प्र० गुण्डा नियंत्रण अधिo व आयुध अधिनियम और सूक्ष्म अन्य धारों में मुकदमे पंजीकृत हैं गिरफ्तार जिला बदर का नाम व हाल पता सुल्तान पुत्र बाबू उर्फ फरियाद निवासी ग्राम अठसैनी थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।