खास रिपोर्टराज्यराष्ट्रीय समाचारहापुड़

गढ़ गंगा मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिऐ रहेगा पुख्ता इंतेजाम एसपी हापुड़

Hapur। पौराणिक गंगा नगरी में कुछ ही दिनों बाद प्रसिद्ध कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले का आयोजन होने वाला है मेले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए अधिकारियों ने पांच हजार पुलिसकर्मियों की मांग की थी। प्रदेश के पांच जोन के 31 जिलों से करीब 4200 पुलिसकर्मियों का आवंटन मेले के लिए हुआ है।

बुधवार से मेला स्थल पर बनी पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की आमद दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मेरठ मंडल के अपर पुलिस महानिदेशक ने हापुड़ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने आदेश दिया है कि मेले में आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ गंगा तट पर बनने वाले घाट और पार्किंग की निरंतर जांच की जाए प्रयास रहे कि कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए कानपुर ने प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा और मेरठ से पांच हजार पुलिसकर्मियों की मांग की गई थी। आवंटित हुए पुलिसकर्मियों के नाम भी मिल चुके हैं। करीब सौ पुलिस कर्मियों ने मेला स्थल पर बनी पुलिस लाइन में अपनी आमद भी दर्ज करली है। आने वाले सोमवार तक सभी जिलों से पुलिसकर्मी अपनी आमद मेला पुलिस लाइन में करा लेंगे। इसके साथ तीन कंपनी पीएसी और दो फ्लड कंपनी के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में करीब 4200 पुलिस कर्मी मेले में पहुंचना शुरु हो गए हैं जिनमें दो अपर पुलिस अधीक्षक 24 उपाधीक्षक 50 इंस्पैक्टर 390 दरोगा  500 मुख्य आरक्षी 2500 आरक्षी है। इसके अतिरिक्त तीन कम्पनी पीएसी, दो कम्पनी फ्लड पांच टीम एनडीआरएफ की तैनात रहेगी। वाच टावर व ड्रोन कैमरे से भी मेले पर निगरानी की जाएगी।

इन जिलों से आवंटित हुआ पुलिसबल आगरा मैनपुरी बागपत ललितपुर कासगंज फिरोजाबाद फतेहपुर सिद्धार्थनगर मुजफ्फरनगर शामली औरैया बुलंदशहर गाजियाबाद कानपुर कौशांबी शाहजहांपुर समेत 31 जिलों के लिए पुलिसबल का आवंटन हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button