
[GHAZIABAD] वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के अथक प्रयासों एवं लगनशीलता के परिणाम स्वरूप जनपद गाज़ियाबाद में बेहतर कानून व्यवस्था अपराध-नियंत्रण एवं जनता को शुभम पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत दो नवसृजित थाने क्रॉसिंग रिपब्लिक एवं थाना वेबसिटी का शुभारंभ अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल द्वारा किया गया।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज प्रवीण कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाॅ ईरज राजा पुलिस अधीक्षक अपराध दीक्षा शर्मा पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
गौरतलब हैं कि नवसृजित थाने क्रॉसिंग रिपब्लिक एवं वेबसिटी का कार्य आज 6 नवंबर 2022 से प्रारंभ हुआ, साथ ही दोनों थाने ऑनलाइन भी हो गए हैं और दोनों थानों पर अपराध पंजीकरण आदि की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई हैं। आपको बता दें कि थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक (शहर क्षेत्र) पर प्रभारी निरीक्षक अब्दुल रहमान सिद्दीकी की नियुक्ति हुई हैं, जिस थाने का सीयूजी नंबर- 9643328934 जारी किया गया हैं।
वही इस थाना क्षेत्र की जनसंख्या की बात करें तो 2,14,000 के लगभग हैं।
थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक के अंतर्गत 01 चौकी क्रॉसिंग रिपब्लिक 02 चौकी बहरामपुर और 03 चौकी बाईपास आई हैं।
हालांकि, आवंटित पुलिस बल की बात करें तो
01- थाना प्रभारी निरीक्षक 01 अतिरिक्त निरीक्षक 13 उपनिरीक्षक 10- हेड कांस्टेबल 30- कांस्टेबल व 01-कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। थाना वेबसिटी ग्रामीण क्षेत्र पर थाना प्रभारी मनोज कुमार की नियुक्ति हुई हैं, जिस थाने का सीयूजी नंबर- 9643326820 हैं।
वहीं इस थाने की जनसंख्या की बात करें तो 2,50,000 के लगभग हैं। थाना वेबसिटी के अंतर्गत
01 चौकी दूधिया पीपल 02 चौकी वेबसिटी 04 चौकी डासना व चौकी 04 लाल कुआं आई हैं।
हालांकि, आवंटित पुलिस बल की बात करें तो 01 थाना प्रभारी 12- उपनिरीक्षक 01- महिला उपनिरीक्षक 18- हेड कांस्टेबल 18- कांस्टेबल 3- महिला कांस्टेबल व 1 कंप्यूटर ऑपरेटर हैं।