
[Ghaziabad] गाजियाबाद में आज सुबह साढ़े पांच बजे से बारिश हो रही है। कई दिन से पड़ रही उमस से जरूर राहत मिली है, लेकिन जलभराव ने मुसीबत पैदा कर दी है। हाईवे से लेकर गली-मुहल्ले की सड़कों पर पानी भर गया है। नोएडा में स्कूलों की छुट्टी हो गई, लेकिन गाजियाबाद के अफसरों ने सुध नहीं ली नतीजा ये रहा कि सुबह-सुबह इसी पानी से होकर बच्चे स्कूल गए हैं।
नेशनल हाईवे-24 (दिल्ली-गाजियाबाद) पर पानी भर गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के अंडरपासों में भी जलभराव की स्थिति है। रामप्रस्थ इलाके की गली-गली में बारिश का पानी घुसा हुआ है। गाजियाबाद के पॉश एरिया इंदिरापुरम की सड़कें तालाब बन गई हैं। शिव विहार मेट्रो स्टेशन जाने वाले रोड का बुरा हाल है। शालीमार गार्डन-2 स्थित शिव चौक की स्थिति तालाब जैसी हो गई है। सुबह से लगातार बारिश की वजह से बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत-बचाव कार्य प्रभावित हो सकता है, वहीं हिंडन और यमुना नदी में पानी फिर बढ़ने की आशंका है।