गुरुग्राम

गुरुग्राम सोहना के बाद अब बादशाहपुर में सांप्रदायिक तनाव कर्फ्यू जैसे हालात

[Haryana] हरियाणा के मेवात-नूंह इलाके में सोमवार को हुई हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. एक धार्मिक यात्रा निकलने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा की घटना सामने आई थी. मंगलवार को स्थिति सामान्य लेकिन तनावपूर्ण होने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी भी हिंसात्मक घटनाएं पूरी तरह से रुकी नहीं हैं. मंगलवार को ऐसा ही मामला बादशाहपुर [ में आया है.गुरुग्राम-सोहना के बाद अब बादशाहपुर में तनाव की बात सामने आई है. यहां छिटपुट घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं। IMG 20230801 221736

हिंदू संगठनों ने लगाए नारे बता दें कि मंगलवार को बादशाहपुर में तनाव का मामला सामने आया है कहा जा रहा है कि यहां हिन्दू संगठनों ने धार्मिक के नारे लगाए और नूह हिंसा के विरोध में मार्किट बंद किया. इसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और संभावित उपद्रव की आशंका को देखते हुए पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया. सोमवार को नूंह में हुए बवाल के बाद गुरुग्राम में कई इलाकों में छिट-पुट घटनाएं जारी हैं. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।IMG 20230801 221712सोमवार की हिंसा में पांच लोगों की मौत नूंह- सोहना में दो होमगार्ड समेत पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. हिंसा के दौरान उपद्रव की जद में थाने, अस्पताल और कई लोगों की दुकानें भी आ गईं. सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. देखते ही देखते हिंसा सोहना से गुरुग्राम तक फैल गई. हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं.

Show More
Back to top button