
[UP] जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में गृह क्लेश के चलते युवक ने लगाई गंगा नदी में छलांग हापुड़ पुलिस ने मौके पर ही देवता बनकर डूबते हुऐ युवक को दिया जीवन दान।
गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेले में जहां एक तरफ पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और शान्ति व्यवस्था से मेले को सकुशल संपन्न कराने में जुटी है वहीं रविवार की देर रात एक युवक ने पारिवारिक क्लेश के कारण आत्महत्या करने के उद्देश्य से मेरठ दक्षिणी क्षेत्र के टावर नंबर 05 के सामने गंगा नदी के गहरे पानी में छलांग लगा दी। युवक को डुबता हुऐ देख मेरठ सेक्टर दक्षिणी क्षेत्र गंगा नदी में मोटर बोट नंबर 23 पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों की गंगा नदी में डूब रहे युवक पर नजर पड़ी।
मौके पर ही जवानों ने ऑपरेशन बचाओ के अंर्तगत डूब रहे व्यक्ति के पास जाकर गंगा नदी के गहरे पानी में कूदकर उसको बचाया और गंगा नदी से सुरक्षित बाहर निकालकर परिजनों के सुपुर्द किया परिजनों ने और मेलें में आएं श्रद्धालुओं ने हापुड़ पुलिस व उक्त पुलिस कर्मियों का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की वहीं एसपी महोदय ने उक्त पुलिसकर्मियों के कार्य से प्रसन्न होकर पुरूस्कृत प्रशस्ति-पत्र देने की घोषणा की।