
[UP] हापुड़ नगर कोतवाली इलाके के एक मोहल्ला में एक आरोपी ने घर में घुसकर आरोपी ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर महिला को बेरहमी से पीटा। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपियों ने महिला को हत्या की धमकी दी। लेकिन पीड़िता ने थाने में जाकर पुलिस से शिकायत की। जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार नगर के एक मोहल्ला निवासी देर रात अपने घर में मौजूद थी। तभी एक युवक मौका पाकर उसके घर में घुस गया। जहां उसने महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ रेप किया। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
रेप के बाद आरोपी ने की मारपीट
इस दौरान आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट भी की। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
मामले की जांच पड़ताल जुटी पुलिस
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।