
[Ghaziabad] विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बुधवार को सीबीआइ के सिपाही की गर्दन कट गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी गर्दन में 20 टांके आए हैं। मामले में सीबीआइ अकादमी के सीओ नरेंद्र सिंह ने विजयनगर थाने में तहरीर देकर चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।नरेंद्र सिंह का कहना है कि सीबीआइ अकादमी में सिपाही गौरव अरोड़ा हैं।
बुधवार को गौरव गाजियाबाद से ड्यूटी करने के लिए सीबीआइ मुख्यालय सीजीओ नई दिल्ली गए थे। वहां से बाइक से वापस लौटते समय शाम के करीब पांच बजे बजे प्रताप विहार में हाईवे के पास गौरव चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए और उनकी गर्दन कट गई। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उन्हें 20 टांके आए हैं। सीओ ने तहरीर देते हुए चाइनीज मांझा इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की मांग की है।
विजयनगर थाना प्रभारी अनीता चौहान का कहना है कि मामले में घायल सिपाही से बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।