
[HAPUR] थाना कोतवाली इलाके के एक मोहल्ला निवासी चाची भतीजी के साथ छेड़छाड़ करते हुए एक मनचले ने तेजाब डालने की धमकी दी, पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट की। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की।
पुलिस ने 4 आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नगर के एक मोहल्ला निवासी एक युवती बाजार जा रही थी। तभी बाइक सवार एक युवक उसके पास पहुंचा। युवक ने उसके ने साथ छेड़छाड़ की। जिसका युवती ने विरोध किया। युवती जैसे-तैसे उसके चंगुल से छूटकर घर पहुंची।
जहां उसने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिस पर परिजनों ने मामले की शिकायत आरोपी के परिजन से की तो वह भड़क गए।
आरोपियों ने पीड़िता के घर में घुसकर मारपीट की
कई दिनों से कर रहा था छेड़छाड़ आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से आरोपी युवक चाची भतीजी से छेड़छाड़ करते हुए अश्लील फब्तियां कसकर परेशान करता है। विरोध करने पर तेजाब डालने की धमकी देता है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी समेत 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मामले की शिकायत के आधार पर आरोपी व उसके परिजनों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।