
[GHAZIABAD] कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-2A में जगपाल सिंह रहते हैं। उनकी मिनी एसयूवी गाड़ी शनिवार रात घर के बाहर खड़ी थी। रविवार सुबह सफाईकर्मी की नजर गाड़ी पर पड़ी। चारों टायर गायब थे। सफाईकर्मी ने इसकी सूचना जगपाल सिंह को दी तो वे घर से बाहर निकलकर आए। जगपाल सिंह के मुताबिक दिसंबर-2022 में ही उन्होंने नई कार खरीदी थी। चारों टायरों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है।
बताया जा रहा है कि घर के पास ही एक CCTV कैमरा लगा था। जब इसकी फुटेज देखी गई तो चोर कैद हो गए। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोरों ने बेहद आराम से टारों टायर खोले और एक गाड़ी में रखकर ले गए। पीड़ित ने मामले में थाना कौशांबी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गाजियाबाद में इससे पहले भी गाड़ियों के टायर, साइलेंसर व अन्य सामान चुराने की घटनाएं हो चुकी हैं, जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थीं। लेकिन, इस चोर गिरोह तक पुलिस के हाथ नहीं पहुचे हैं। यह गिरोह लगातार इस इलाके में इसी तर्ज पर वाहनों के टायर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद भी सुरक्षा में खास सुधार नहीं दिख रहा है।