
हापुड़ एसपी महोदय द्वार जनपद में आगामी पर्वों के दृष्टिगत जनपद में अवैध रूप से पटाखे बनाने / बेचने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान डाक बंगले के पीछे मौहल्ला करीमपुरा में अवैध पटाखों का भंडारण करने व बेचने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से अवैध पटाखे वजन करीब 04 कुन्तल बरामद हुए हैं। जिनकी पहचान कुछ इस प्रकार है साबिर पुत्र नूर मौहम्मद सानिफ पुत्र शफीक निवासी करीमपुरा डाक बंगले के पीछे बुलन्दशहर रोड हापुड थाना हापुड़ नगर में अपराधियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।